विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड। चाहे कोई भी समाज हो शिक्षा से ही उसका सर्वांगीण विकास संभव है हर समाज को अपनी नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दिलाने की कोशिश करनी चाहिए ये विचार पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बुधवार को महाजन मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे नवनिर्मित टीन शैड के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहे । बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंगनबाड़ी सरकारी विद्यालय कॉलेज तक विद्यार्थियों को वर्तमान दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रबंध किया है उन्होंने अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को जागरूकता के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान के हर गांव का सर्वागीण विकास हो रहा है विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सफलतम प्रयास किए हैं, जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि गांव-ढाणी तक बैठे आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार संकल्पबद्ध है।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा विकास अधिकारी शीला देवी पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ पंचायत समिति सदस्य किशोरीचंद रैगर बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड सेवादल अध्यक्ष शंकर आचार्य हनुमान धारीवाल दिलीप राठी रामचंद्र पुरोहित हाजी करीम खां हाजी अमी खां सरपंच मुन्नी देवी शेख सहित शाला प्रधानाचार्य शैलेंद्र डूडी छात्र-छात्राएं शाला स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे । महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।