चातुर्मास एवं श्री नर्मदाजी की 3600 किमी पैदल परिक्रमा कर श्रीरामदासजी महाराज के बीकानेर पधारने पर हुआ भव्य स्वागत
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गुरुवार को श्री नर्मदेय नम: व जयश्रीराम के जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा। लहराते भगवा ध्वज और डीजे पर भजनों की धूम के साथ हिन्दू धर्म शोभायात्रा निकाली गई। महामडलेश्वर महंत श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे गंगाशहर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम से शोभायात्रा का आगाज हुआ। यह शोभायात्रा गंगाशहर मुख्य बाजार, गोगागेट, रानी बाजार, केईएम रोड, कलक्ट्रेट, जूनागढ़, रतनबिहारी पार्क पहुंची जहां श्रीश्री 1008 महंत श्री रामदासजी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। श्री रामदासजी महाराज का स्वागत करने स्वामी विमर्शानंदजी महाराज, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों सहित बीकानेर के समस्त हिन्दू समाज के लोगों ने महाराजश्री का स्वागत किया। स्वागत के साथ ही महंत श्री रामदासजी महाराज रथ में विराजित होकर शोभायात्रा के साथ कोटगेट, जेल रोड, ठठेरा बाजार, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, शीतला गेट, श्रीरामसर होते हुए सुजानदेसर रामझरोखा कैलाश धाम पहुंचे। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि युवतियां सिर पर कलश रखे तथा युवक हिन्दू धर्म के जयकारों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नागा साधुओं का प्रदर्शन भी लोगों को अचंभित कर रहा था।शुक्रवार को होगा श्री नर्मदा पुराण वर्णन
श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण का भव्य आयोजन गुरुवार को शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। आयोजक महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि परम पूज्य श्री गुरु महाराज श्री श्री 1008 महंत श्री रामदासजी महाराज के चातुर्मास एवं श्री नर्मदाजी की 3600 किमी की पैदल परिक्रमा कर बीकानेर पधारने पर छह दिवसीय कार्यक्रम में नागा साधु महंत परशुरामदासजी महाराज, महंत रामेश्वरदास गंगानगर महंत भगवानदासजी, महंत सूरजनाथ जी महंत विलासनाथ जी समस्त नागा संत बीकानेर पधारे। शुक्रवार को श्री नर्मदा पुराण वर्णन एवं मार्कण्डेय जन्म कथा का आयोजन रहेगा। नर्मदा खण्ड पं. नितेश बिल्लौरे, यज्ञाचार्य के मुखारविन्द से कथा वाचन होगा।