विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संविधान दिवस के अवसर पर आज नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा एक दिवसीय सेवा कैम्प का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विद्यार्थी प्रभारी श्रेया ओझा ने बताया के शिविर के उद्घाटन सत्र में शाला के प्राचार्य राजेश रंगा ने छात्रा-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व लक्ष्यों के बारे में बताया व एक दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा बताई, जिसमें छात्रों में निबन्ध प्रतियोगिता वृक्षारोपण, श्रमदान, मतदाता जागरूक रैली, जैसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु छात्रों को अवगत कराया। शाला के लियाकत अली जी ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के बारे में समझाया। इसी क्रम में विद्यार्थी प्रभारी भुवनेश छंगाणी ने बताया कि शिविर के दूसरे सत्र में संविधान दिवस के उपलक्ष में हमारा संविधान व संविधान दिवस नामक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाला के कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अध्यापक मुकेश जी तंवर ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की विशेषता तथा संविधान कठोर व लचीला क्यों है? के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
शिविर के तीसरे सत्र में छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर के आस पास के क्षेत्र व उदयगिरी जी की समाधि स्थल पर श्रमदान करते हुए साफ सफाई की। जंगली घास झाड़ झंकार आदि को हटाकर पूरे क्षेत्र को साफ किया गया। जिसका अवलोकन करते हुए शाला की अध्यापिका राजेश्वरी व्यास ने बताया कि आज के इस विषम दौर में आस पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के लिए श्रमदान करना अति आवश्यक है। जितनी साफ सफाई रखेंगे हम उतना ही स्वस्थ जीवन यापन कर सकेंगे। सभी छात्र-छात्राओं ने आस-पास के झाड़ झंकार को साफ कर पूरे क्षेत्र को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। शिविर के चतुर्थ सत्र में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के पूर्व प्रबंधक चन्द्रशेखर आचार्य ने छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया। शिविर के पंचम सत्र में मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को गिनिज बुक ऑफ अवार्ड विजेता गिरधर व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता नारों के द्वारा लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़ाने का आह्वान किया। शिविर के अंतिम सत्र में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के पूर्व प्रबंधक चन्द्रशेखर आचार्य ने छात्र छात्रओं को 24ग7 घंटे तक सेवा कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि सेवा चाहे छोटी हो या बड़ी सेवा का भाव प्रबल होना चाहिए। हमें निसंकोच बिना कोई भेदभाव किए हर किसी की निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए। सेवा का भाव हम नहीं मैं होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण को भी बहुत बड़ा सेवा कार्य बताया और बताया कि व वृक्षों की आज क्यों आवश्यकता है इसकी पहचान हमें कोरोना काल में मालूम पड़ी क्योंकि ऑक्सीजन की कीमत हमें चुकानी पडी हम सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए व उसका संरक्षण भी करना चाहिए ताकि हमें शुद्ध व निःशुल्क ऑक्सीजन मिल सके।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के शाला प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि आज के इस एक दिवसीय कैंप का उद्देश्य काफी हद तक सफल रहा। क्योंकि सभी ने अपने-अपने अनुसार श्रमदान आदि कार्य किए। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया गया। सभी आगन्तुकों का स्वागत शाला की अध्यापिका प्रीति रंगा ने किया व आभार आशिष रंगा ने व्यक्त किया।