विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्टर : भैराराम तर्ड। बीकानेर लेडी एल्गिन रा उ मा विद्यालय बीकानेर में आयोजित तीन दिवसीय 54वें जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2021 (वर्चुअल रूप) में लूणकरणसर रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की हाल ही में शिक्षक सम्मान से सम्मानित सुश्री यास्मीन बानो व्याख्याता (जीव विज्ञान) के मार्गदर्शन में कक्षा 12 की छात्रा पूजा नाई ने सेमिनार( भारत के वैज्ञानिक शैक्षिक संस्थान) प्रतियोगिता में तथा पूजा चौहान ने मॉडल (स्वास्थ्य और स्वच्छता) प्रतियोगिता में बीकानेर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व राज्य स्तर के लिए चयनित हुई विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा कोमल माली ने मॉडल प्रतियोगिता( सॉफ्टवेयर व ऐप) में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेले में विद्यालय की अन्य छात्राओं हसीना बानो ,पलक गॉड, सलमा बानो, मोनिका, योगीता ने भी अलग-अलग विषयों पर मॉडल बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे क्विज, सेमिनार और मॉडल निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के 25 विद्यालयों के 442 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें लूणकरणसर की छात्राओं ने अपना परचम लहराया ।इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री राणा प्रताप ने बताया कि इस विद्यालय की शिक्षिका सुश्री यास्मीन बानो जितना खुद छात्राओं और शिक्षा के प्रति समर्पित है उतना ही वह बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति समर्पित रखती हैं । और स्वयं तो स्कूल का नाम रोशन करती ही है इनके मार्गदर्शन में छात्राएं भी विद्यालय परिवार को गौरवान्वित महसूस करवाती हैं ।प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने छात्राओं और यास्मीन बानो व्याख्याता (जीव विज्ञान) को को बधाई व शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।