पुस्तकों का विमोचन व शिक्षकों के सातवां वेतनमान केबिनेट स्वीकृति होने पर आभार
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के तत्वावधान में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा लिखित ग्यारह पुस्तकों के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया I शिक्षक संघ के सचिव हितेश सैनी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. ए. पठान, अधिकारी तकनीकी शिक्षा विभाग सचिवालय, जयपुर रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ऐरी ने की I महाविद्यालय के प्राचार्य इंजि. नरेश कुमार शर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय बीकानेर की प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना तथा शिक्षक संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे I शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का साफा, बुके और माला द्वारा स्वागत किया गया I उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी ने बताया की AICTE व तकनिकी निदेशालय जोधपुर द्वारा पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के वार्षिक कोर्ष पद्धति को परिवर्तित करते हुए सेमेस्टर पद्धति में परिवर्तित कर दिया गया जिसके साथ पाठ्यक्रम को भी परिवर्तित किया गया जिसके तहत नए पाठ्यक्रम के अनुसार ग्यारह पुस्तकों का आज विमोचन किया गया I
जिसमे द्वितीय सेमेस्टर विद्यार्थियों हेतु पुस्तक सुचना प्रोधोगिकी प्रणाली से परिचय तथा introduction to IT system नामक दो पुस्तकों का लेखन व. प्रवक्ता कपिल ज्याणी, पुस्तक अनुप्रयुक्त भौतिकी–II का लेखन प्रवक्ता हितेश सैनी, अनुप्रयुक्त गणित का लेखन प्रवक्ता पूनम कुमारी, पुस्तक इंजीनियरिंग मैकेनिक्स का लेखन प्रवक्ता सुमित राज भाटी, पुस्तक इंग्लिश का लेखन प्रवक्ता डॉ. उमाकान्त व्यास, पुस्तक स्पोर्ट्स एंड योग का लेखन डॉ. एस.एल. प्रजापत ने तथा तृतीय सेमेस्टर विद्यार्थियों हेतु पुस्तक – विनिर्माण अभियान्त्रिकी का लेखन व. प्रवक्ता एम् एस गौड़, भवानी प्रकाश व डॉ. वाई. बी. माथुर, पुस्तक बेसिक मैकेनिकल अभियांत्रिकी का लेखन डॉ. वाई. बी. माथुर, पुस्तक भू-तकनीकी अभियांत्रिकी का लेखन प्रवक्ता हुकमा राम, पुस्तक मैकेनिक्स ऑफ मैटेरियल का लेखन व. प्रवक्ता अनुराग नागर ने किया I इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं के लिए खेल-खुद हेतु जिम्नेजीयम का अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया I
मुख्य अतिथि एम. ए. पठान ने कहा की विधार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों अनुसार पुस्तक लिखी वो निश्चित रूप से विधार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगी और सम्पूर्ण राज्य के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा I अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ऐरी ने बताया की विधार्थियों के साथ-साथ जिन्होंने पुस्तक लेखन का कार्य किया है उनको भी पदोन्नति में इसका लाभ मिलेगा I
साथ ही राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान सरकार के केबिनेट द्वारा 7वां AICTE वेतनमान की स्वीकृति देने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत, माननीय तकनिकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सचिवालय के अधिकारी श्री एम ए पठान जी का स्वागत किया गया I
शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष सुमितराज भाटी ने सभी अतिथियों व उपस्थित गणमान्य स्टाफ सदस्य, विधार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस एल प्रजापत ने किया I