विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गंगाशहर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम में शनिवार को श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण के दौरान शिव महिमा एवं नर्मदा उत्पति कथा सुनाई गई। कथा वाचक पं. नितेश बिल्लौरे ने बताया कि भगवान शिव ओंकार हैं। जहां भी सत्य है, वहीं शिव का वास है। शिव के साथ सारी विषमता है। वे औघड़ हैं, आशुतोष हैं, देवों में महादेव हैं, रुद्र हैं, गृहस्थ हैं, महायोगी हैं, त्यागी और तपस्वी हैं, पिता है, गुरु हैं, मृत्यु हैं, जीवन हैं। पं. बिल्लौरे ने श्री नर्मदा उत्पति की कथा भी सुनाई।
राम झरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सिद्धि कुमारी, और विशिष्ट अतिथि बजरंग दल संयोजक दुर्गासिंह शेखावत, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारु का अभिनन्दन किया गया। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि रविवार को सभी तीर्थों का वर्णन एवं नर्मदा परिक्रमा कथा का आयोजन होगा।