विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार तथा पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजू व्यास का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों में प्रदेश भर में विकास के ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। आमजन को इनका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में रेजिडेंट एसोसिएशन के हेमराज गहलोत, डीटीएम अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.तनवीर मालावत ने डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. राजू व्यास का स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान वीर दुर्गादास पार्क सोसाइटी के मोहम्मद हुसैन जोहिया, पार्षद अंजना खत्री, पार्षद आनंद सोढा, पार्षद सुभाष स्वामी,राजवीर सिंह, छत्रसाल सिंह, रघुवीर सिंह, डॉ त्रिलोक शर्मा, डॉ हरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया।