खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मेघवाल का भव्य स्वागत : 4 एडब्ल्यूएम व 1 के एम में ग्राम पंचायत भवन का किया उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल का सोमवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान भव्य स्वागत किया गया। मेघवाल के ग्राम पंचायत सत्तासर, धोधा, थारुसर सहित विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। सत्तासर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि सत्तासर से बीकानेर तक टोल सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए 100 करोड़ रूपए का टंेडर किया जा चुका है। खाजूवाला क्षेत्र को पहली बार कैबिनेट रेंक का पद देकर मुख्यमंत्री ने खाजूवाला की जनता का सम्मान किया है। मेघवाल ने कहा कि गत तीन वर्षों में राज्य सरकार ने विकास के रिकॉर्ड तोड़ काम करवाए हैं। खाजूवाला में नहरों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रूपए तथा जल जीवन मिशन के तहत 600 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।


छत्तरगढ में ग्राम पंचायत द्वारा अम्बेडर धर्मशाला में स्वागत किया गया। इस अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा व बाबा साहेब अम्बेडकर का चित्र व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सत्तासर के सरपंच बरकत अली, क्यामूदीन, किशन जांगू, माजू खां, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालाराम, अब्दुल मजीद, देवाराम, मूलाराम, जीन्दू खां, तुलसीराम यादव ,रामनिवास गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान, राजासर भाटियान सरपंच हनुमान सिंह, पूर्व सरपंच जीवण खां व खेतू सिंह उपस्थित थे।


4 एडब्ल्यूएम में ग्राम पंचायत भवन का किया उद्घाटन
मेघवाल ने छतरगढ़ में सांसी समाज के सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। मंत्री मेघवाल ने कहा कि किसी भी समाज के आगे बढ़ने का आधार शिक्षा है अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाएं और उनके जीवन के साथ-साथ समाज का विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की मजबूती के लिए सभी जाति धर्म के लोग भाईचारे से रहें। क्षेत्र में विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने 4 एडब्ल्यूएम में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस भवन की चार दीवारी के लिए विधायक कोष से 5 लाख दिए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर उमराव खां भाटी, नंदराम जाखड, पूर्णाराम थालोड, छगनलाल मेघवाल, ओम प्रकाश सिखवाल, हनुमान मेघवाल, आवा सरपंच खीयाराम, चन्द्र प्रकाश धतरवाल, अर्जुनराम खटीक,खारवाली सरपंच काले खां, सत्तासर सरपंच बरकत अली, भीम सिंह, सद्दाम हुसैन सहित ग्रामीण व पंचायत राज प्रतिनिधि उपस्थित थे। भामाशाह हनुमान मेघवाल का मंत्री ने साफा पहनाकर सम्मान किया। रामनिवास कूकणा, उरमूल डेयरी के चौयरमैन नोपाराम जाखड़ ने भी विचार व्यक्त किए। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत 1 के एम के 35 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान, आशा देवी मेघवाल, पूगल प्रधान गौरव चौहान, सत्तासर सरपंच बरकत अली, सद्दाम हुसैन, उरमूल डेयरी के चौयरमैन नोपाराम जाखड, सम्पतराम, सहीराम गोदारा, जगदीश, पूर्णाराम थालोड़, हसन अली मौलवी, सरपंच रूघी, विकास अधिकारी पूगल राजेन्द्र जोइया उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत 1 के एम की ओर से कैबिनेट मंत्री मेघवाल का स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करवाया जायेगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ सत्यनारायण सुथार, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल डी पंवार भी थे।