विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट-भैराराम तर्ड। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव-ढाणी तक बैठे अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उसके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही 22 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को भेज दिया है प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए जा रहे शिविर इसी का जीवंत उदाहरण है इन शिविरों का आम आदमी को लाभ उठाना चाहिए । यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने राजेरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण खाता विभाजन नाम शुद्धिकरण आधार कार्ड बनवाने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन करने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को इन शिविरों के जरिए मिल रहा है । आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेरा मे राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने छात्राओं को साइकिल वितरित की ।
कार्यक्रम में राजेरा सरपंच महेन्द्र गोदारा रुणिया बड़ाबास सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा सरपंच प्रतिनिधि चोरुलाल, खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्रीचंद सारस्वत मालासर सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र गोदारा पूर्व सरपंच जीवराज पुगलिया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास खीचड़ पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा तहसीलदार कालूराम सहित स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।