विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राणासर में शिविर आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर ने बताया कि राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने नामान्तकरण के 89, राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण के 48, खाता विभाजन 11 प्रकरण में 26 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि रास्ते के 22 प्रकरण, जाति और मूलनिवास के 105 प्रकरण, सीमाज्ञान 23 प्रकरण, 114 प्रतिलिपि, समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 6 प्रकरण, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन योजना के 2 प्रकरण, परिवहन विभाग के 8 पास जारी किये। सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटन पट्टे उपनिवेशन विभाग ने 8 जारी किये। शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैया लाल सोनगरा, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत राणासर मैना कंवर, पृथ्वी सिंह, दशरथ सिंह, इमिलाल आदि उपस्थित रहे।