प्रशासन गांवों के संग अभियान : तीन बच्चों को मिला पालनहार योजना का लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरजडा में आयोजित शिविर में एक महिला के तीन बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिल सका। विधवा रुक्मणी के तीन बच्चों कंवर, वीरेंद्र सिंह व चन्द्र सिंह को पालनहार योजना से जोड़ा गया। लाभार्थी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान सरकार की पालनहार से स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया। उनके छोटे बच्चों को इस योजना का लाभ मिलने से वह बच्चों को आसानी से पाल सकेगी, वह पढ़ा सकेगी। प्रतिमाह 3 हजार रूपए की सहायता राशि पालनहार को मिलने पर लाभार्थी का चेहरा खुशी से खिल उठा और लाभार्थी ने इसके लिए प्रशासन व राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।