गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बालिकाएं हो रही है लाभान्वित: – बेनीवाल

रोझा भाडेरा मोखमपुरा बालादेसर महाजन अर्जुनसर व रामबाग मे हुआ साइकिल वितरण कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर, रिपोर्ट भैराराम तर्ड .गहलोत सरकार द्वारा छात्राओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए साईकिल वितरण और ट्रांसफर वाउचर की योजनाओ से बालिकाएं लाभान्वित हो रही है अब उनको विद्यालय आने और जाने में सुविधा के साथ साथ समय की भी बचत हो रही है। यह विचार पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे । उन्होने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गहलोत सरकार ने पूर्व में भी लैपटॉप व स्कूटी सहित कई तरह के प्रोत्साहन पुरस्कार से छात्राओं को लाभान्वित किया है।

पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार सदैव शिक्षा के प्रति समर्पित रही है और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाकर बालिकाओं को प्रोत्साहित कर रही है।

रोझा प्रधानाचार्या सलिज वर्मा व भाडेरा की कृष्णा सोलंकी ने शाला की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । रोझा मे कार्यक्रम का संचालन सुभाष रोझ ने किया ।

आज रोझा भाडेरा मोखमपुरा बालादेसर महाजन अर्जुनसर व रामबाग की स्कूलो की बालिकाओ को मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने साइकिल वितरित की ।

इस मौके पर रोझा सरपंच मैना देवी रोझ पूर्व सरपंच भंवरलाल रोझ गौशाला अध्यक्ष हरलाल रोझ हेतराम रोझ सीताराम रोझ ठाकरराम रोझ, गिरधारीराम मेघवाल त्रिलोकराम मेघवाल अर्जुनराम रोझ बाबूलाल रोझ जीएसएस अध्यक्ष गोकुल भादू मोहनराम गुलेरिया जगदीश भादू रामगोपाल मेघवाल परमाराम मेघवाल मोहनराम नायक शेराराम मेघवाल जीतराम नायक पन्नाराम भाट आदूराम नायक सहित समस्त शाला परिवार और प्रबुद्ध ग्रामीणजन उपस्थित रहे।