मोखमपुरा के नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया उद्घाटन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर लूणकरणसर, रिपोर्ट भैराराम तर्ड । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि हमारा लूणकरणसर आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करेगा यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अच्छे शिक्षण माहौल की बदौलत पूरे राज्य व देश में अपनी मातृभूमि का नाम रोशन करेंगे सरकार के योगदान के साथ-साथ हमारी शुभकामनाएं भी उनके साथ हैं बेनीवाल गुरुवार को मोखमपुरा के नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गांव ढाणी तक की शिक्षण व्यवस्था को उन्नत करने के लिए सरकारी विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के साथ-साथ रूपांतरित करने का ऐतिहासिक काम भी किया है लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर कई सरकारी उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करते हुए सरकार ने गांव के बच्चों को भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में सक्षम बनाने का प्रयास किया है साथ ही सरकारी विद्यालयों की क्रमोन्नति करने से उस गांव की बेटियों को इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा आगे की पढ़ाई अपने गांव के सरकारी विद्यालय में उपलब्ध होने से गांव की बेटी को पढ़ाई छोड़नी नहीं पड़ेगी ।*
कार्यक्रम को पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ व मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल कांकड़वाला सरपंच प्रतिनिधि भूरसिंह बीका उदाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल शिल्ला महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख भाडेरा सरपंच श्योपत सुथार बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पूरखाराम मूण्ड पूर्व सरपंच सोहनलाल गोदारा सेवाराम बेनीवाल रामचंद्र गोदारा रूघाराम गोदारा सत्तूराम नाई चूनाराम मेघवाल मनीराम बिरठ अन्नाराम बिरट विजयपाल नायक गजानंद स्वामी जानकीदास स्वामी रेवंतराम गोदारा उपसरपंच हीरनाथ सिद्ध सत्तार खान बालूराम जाखड़ सहित छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे शाला प्रधानाचार्य नरेश ढाका ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।