इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में 45 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने टीईक्यूआईपी – III के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर NASSCOM आधारित भविष्य के 45 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आयोजित किया ।

सुश्री सुलेख शर्मा, नववर्षा पीपाड़ा, सहायक प्रोफेसर, सीएसई विभाग ने बताया कि कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया था | पहला चरण २० जनवरी २०२१ से २ मार्च २०२१ एवम दूसरा चरण ४ फ़रवरी २०२१ से ८ मार्च २०२१ तक था ।

प्रशिक्षण में उन्होंने आज के उद्योग की आवश्यकता के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की बुनियादी बातों जैसे कि सुपरवाइज्ड लर्निंग, अनसुप्रवाइज्ड लर्निंग और डीप लर्निंग बताया गया |
सीएसई एचओडी, डॉ मनिंदर नेहरा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सैद्धांतिक सत्र के साथ-साथ लैब सत्र भी थे। छात्रों का आकलन क्विज़, असाइनमेंट और एक्टिविटीज़ लेने के द्वारा किया गया। छात्रों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बनाए गए विभिन्न प्रकार के प्रोजैक्ट जैसे कि हस्तलिखित चरित्र पहचान, भाषण मान्यता सीएनएन और फेशियल एक्सप्रेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री जयप्रकाश भामू जी ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया और आने वाले समय में एआई और मशीन लरनिंग का महत्व बताते हुए इसी प्रकार के एप्लिकेशन बेस्ड प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री मनोज कुरी जी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग लोगों को और व्यवसायों को प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करने, कार्रवाई करने योग्य अंतर्दृष्टि प्राप्त करने, महत्वपूर्ण निर्णय लेने और रोमांचक, नए और अभिनव उत्पादों और सेवाओं को बनाने में मदद कर रहे हैं।

अंत में श्री विनोद चौधरी ने सभी उपस्थित सभगनों का धन्यवाद प्रेषित किया और बताया कि भविष्य में छात्रों और फैकल्टी के लिए इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समारोह में प्रिंसिपल डॉ जयप्रकाश भामू, रजिस्ट्रार श्री मनोज कुरी, एचओडी, सीएसई डॉ मनिंदर नेहरा, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री राजेंद्र शेखावत, टीईक्यूआईपी समन्वयक डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ ऋतुराज सोनी, श्री विनोद चौधरी उपस्थित थे।