विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लक्ष्यों के अनुरूप शत प्रतिशत आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए वार्डों में विशेष शिविर लगाने तथा आम जन को योजना की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिले के 20 हजार 147 लोगों को ऋण हेतु आवेदन करवाने हैं। अब तक नगरीय निकायों द्वारा 5 हजार 365 आवेदन ही प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 4 हजार 537 आवेदन ऋण के लिए बैंकों को भिजवाए गए हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने तथा ऋण राशि संबंधित लाभार्थी के खातों में हस्तांतरित करने के लिए सॉफ्टवेयर लगभग तैयार कर लिया गया है। संभवतया अगले सप्ताह से ऋण स्वीकृतियां प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की निर्देश दिए।
*वार्डों में आयोजित हों शिविर, कम करें पेंडेंसी*
जिला कलेक्टर ने नगरीय निकाय वार प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किया जाए। शिविरों के दौरान अधिक से अधिक लोगों को राहत मिले, ऐसे प्रयासों हों। आवासीय पट्टे बनाने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि शिविरों में प्राप्त आवेदन बेवजह लंबित नहीं रहें। शिविर में किए जा सकने योग्य कार्यों के आवेदन से संबंधित चेक लिस्ट तैयार की जाए तथा आवेदन के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे अपूर्ण आवेदन की स्थिति नहीं बने। उन्होंने पट्टा वितरण से संबंधित कार्य की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि निचले स्तर तक लक्ष्य आवंटित किया जाएं। लीज होल्ड से फ्री होल्ड के मामलों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।
युआईटी ने वितरित किए 1 हजार 637 पट्टे
जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष मेहता ने बताया कि न्यास द्वारा अब तक आयोजित 35 शिविरों में 1 हजार 637 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। वहीं भवन निर्माण अनुज्ञा से संबंधित 128, नाम हस्तांतरण के 621, भूखंड विभाजन अथवा पुनर्गठन के आठ तथा लीज संबंधित 375 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने कच्ची बस्ती नियमन के अंतर्गत पट्टे जारी करने तथा खांचा भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने की निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, उपनिदेशक स्थानीय निकाय अलका विश्नोई, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, नोखा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजूराम, देशनोक के ईओ बृजेश सोनी, श्रीडूंगरगढ के ईओ भवानी शंकर व्यास आदि मौजूद रहे।