विनय एक्सप्रेस समाचार, जामसर-बीकानेर, रिपोर्ट भैराराम तर्ड।। बिजली प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए जामसर G.S.S में 315 MVA ट्रांसफार्मर की परियोजना का उद्घघाटन पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार गांव ढाणी तक हर घर में रोशनी पहुंचाने साथ साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति करने प्रयास भी कर रही है. इन्हीं कल्याणकारी प्रयासों के तहत आज हमारे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव जामसर में 315 MVA का नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने का काम पूरा हुआ है.
पूर्व डायरेक्टर एडवोकेट जफर शाह जी ने कहा कि राज्य सरकार का दृष्टिकोण रचनात्मक और सकारात्मक होने के कारण बगैर किसी भेदभाव के लोगों को बिजली परियोजनाओं समेत तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली कटौती होती थी लेकिन अब निर्बाध आपूर्ति हो रही है। “ढीले बिजली के तारों और जर्जर खंभो को बदला जा रहा है जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
इस दौरान समारोह में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेर शाह जामसर, उपसरपंच सतपाल जी जैन जामसर, रामरतन सरपंच डांडूसर, राम लक्ष्मण सरपंच कालासर, सुभाष नायक डायरेक्टर मालासर, बंबलूकमालपाशा सरपंच, रामदयाल पूर्व सरपंच मोलानिया, सरपंच मालासर, सरपंच प्रतिनिधि मोलानिया, हनुमान कुकना, गुलाम मुस्तफा, रवि सैठ जामसर, हाफिज हाजी मोहम्मद जामसर, हातिम शाह चिश्ती, एडवोकेट मुमताज वार्डपंच जामसर, बद्री ओड वार्डपंच जलालसर, अकबर शाह, हैदर शाह पूर्व वार्डपंच जलालसर, जाकिर शाह डिपो होल्डर जामसर, जाकिर शाह जलालसर, आदि सभी ग्रामवासी इस समारोह में उपस्थित हुए और विरेन्द्र बेनीवाल को धन्यवाद दिया ।