ग्रामीण क्षेत्र में/शिक्षा का उत्थान कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता : बेनीवाल

हंसेरा धीरेरा खिंयेरा लखावर व अजीतमाना की स्कूलो मे हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, लूणकरनसर-बीकानेर, रिपोर्ट भैराराम तर्ड। । ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा का स्तर धीरे धीरे बढ़ रहा है देश में हर क्षेत्र में बच्चे अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे है बेटियां अभिभावकों की आशाओं पर खरी उतर रही है यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरणसर क्षेत्र मे साइकिल वितरण कार्यक्रम मे कहीं । वे शनिवार को हंसेरा धीरेरा खियेंरा लखावर व अजीतमाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होंने कहा कि राजस्थान मे गहलोत सरकार शिक्षा जाग्रति के लिए गांवो मे इग्लिश मिडियम की स्कूले खोल रही है ताकि दूर दराज गांवो की बच्चियो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे दिक्कत न हो उन्होने कहा कि गांव गरीब ओर मजदूर की भलाई के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्रयत्न किया है ।

पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि शिक्षण सुविधाएं मिलने से हमारे गांव ढाणी के बालक बालिकायें नए मुकाम हासिल करेगें यहां के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अच्छे शिक्षण माहौल की बदौलत पूरे राज्य व देश में अपने गांव और जिले का नाम रोशन करेगें I

साईकिल वितरण कार्यक्रम के मौके पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवन्तराम पड़िहार कार्यक्रम अधिकारी (समसा) पृथ्वीराज लेघा शिक्षक नेता शीशप़ाल खिलेरी पचांयत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा हंसेरा सरपंच प्रतिनिधि दाननाथ सिद्ध धीरेरा सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा अजीतमाना सरपंच प्रतिनिधि पतराम मान पूर्व ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार पूर्व सरपंच सुखाराम रेगर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मोहनराम मूण्ड प्रभुराम जान्घू ओमप्रकाश सायच पूर्व सरपंच गिरधारीराम तरड़ पूर्व उपसरपंच रीछपाल मूण्ड किशन कुलड़िया ओमप्रकाश शर्मा लिछमण रैगर अमराराम मेघवाल ढुकंलराम गोदारा दुलाराम गोदारा जीवणराम गोदारा हरजीराम मेघवाल सहीराम लेघा हंसराम लेघा सहित छात्र छात्राएं शाला स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।