एम एस गर्ल्स कॉलेज मे एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बुधवार सुबह राजकीय  महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों की ईकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में उद्घाटन समारोह तथा  एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर के दौरान सर्वप्रथम प्रातः 09ः00 बजे छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये गये। उसके पश्चात् छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान तथा वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा विचारों से अवगत करवाया गया तथा स्वयं सेविकाओं को निः स्वार्थ सेवा की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा. शिशिर शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को संपूर्ण व आत्मनिर्भर चरित्र निर्माण की प्रेरणा देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्राचार्य ने सत्र 2020-21 की छात्राओं को 240 घंटे कार्य करने के प्रमाण पत्र वितरित किये। महाविद्यालय परिवार तथा मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं धामू परिवार की तरफ से महाविद्यालय की बाॅस्केट बाॅल टीम का शाॅल ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डा. सुनीता गहलोत, डा. अंजली शर्मा, डा. सीमा व्यास तथा डा. अमृता सिंह एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।