विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर मे मुख्यमंत्री बजट घोषणा 179 वर्ष 2020-21 के अंतर्गत राज्य सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सम्भाग के चारों जिलो के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिवसीय मिड कैरियर ट्रेनिंग के दौरान बुधवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी ने गुड गवर्नेंस विषय पर अपना व्यख्यान दिया.
इस दौरान गौरी ने अपने व्याख्यान के माध्यम से चिकित्सकों को उपलब्ध संसाधनों के बेहतर प्रबंधन, उचित मानवीय व्यवहार एवं दक्षता के साथ कर्तव्यों के सम्पादन करने हेतु प्रषिक्षण प्रदान किया साथ ही गुड गवर्नेस के लिए अपने अनुभवों को साझा करते हुए गुड गर्वर्नेस हेतु सुझाव प्रदान किये। एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेषक गोपाल राम बिरड़ा ने अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी का प्रशिक्षणार्थियों के लिए अपना अमूल्य समय देने पर और मार्गदर्शन करने पर आभार प्रकट किया।