विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्रीमान डॉ राकेश हर्ष (सहायक निदेशक) एवं प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ राकेश हर्ष ने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय एवमं कॉमर्स विभाग को बधाई दी ।आपने छात्राओं को शैक्षणिक,मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महाविद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओ में भाग लेने व जीतने के लिए बधाई दी। प्राचार्य जी मे सभी छात्राओं को महाविद्यालय के वाट्सअप ग्रुप में जुड़ने व उसमें आने वाली सूचनाओं को नियमित रूप देखने की सलाह दी । आपने सभी विद्यार्थियों को आगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता में 190 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम गरिमा राठोड़ (बी.कॉम III) द्वितीय शिवांगी महाजन (बी.एससी.।।। ) ,तृतीय गुंजन किनरा (बी .एससी. ।।।)एवम सोनू कुमारी (बी.एससी. ।।) रहा।
सभी को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार (गिफ्ट वाउचर ) दिया गया।
2 दिसम्बर 2021 को आयोजित हुवे ऑनलाइन क्विज का परिणाम आज आया जिसका आयोजन जयपुरिया कॉलेज तथा एम.एस. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ । इसमे 190 स्टूडेंट्स में भाग लिया ।यह ऑनलाइन परीक्षा थी जिसमे 50 क्विज़ करंट अफेयर्स के थे जिसको 30 मिनट्स में करना था ।
महाविद्यालय की जो छात्राएं विजयी रही वे निम्न थी।
1. गरिमा राठौड़
2. शिवांगी महाजन
3. गुंजन किनरा
4. सोनू कुमारी
अब ये सभी सेकंड राउंड में भाग लेंगी जो राजस्थान स्तर का होगा । सभी स्टाफ सदस्यों ने विजयी छात्राओं को बधाई दी तथा आगे के राउंड में भी विजयी होने की शुभकामनाएं दी।