ग्रामीणों को नहीं झेलनी पड़ेगी पानी की किल्लत

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सोढवाली मे किया पानी की ओवरहेड टैंक का शिलान्यास विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस की 12 दिसंबर को आयोजित महारैली को सफल बनाने का किया आह्वान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर लूणकरणसर रिपोट भैराराम तर्ड ।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने गुरुवार को सोढवाली गांव में 100000 लीटर क्षमता के पानी के औवरहेड टैंक का शिलान्यास किया इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ओवरहेड टैंक के बनने से आसपास के गांवो में पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवो में पानी व बिजली की सेवाओं के विस्तार पर काम कर रही है इस मौके पर बेनीवाल ने 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस आलाकमान की ओर से देश में महंगाई के विरोध में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जयपुर इस रैली में भाग लेने के लिए ले जाना है ।

लूणकरनसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के राज में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है गांव ढाणी में बैठा किसान कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इस महंगाई में पीसता जा रहा है हम सब लोगों को आपस में मिलकर इस बेहिसाब महंगाई के विरोध में हुंकार भरनी पड़ेगी ।

इस कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने भादवा नाथवाना राजासर उर्फ करणीसर गारबदेसर व कालू में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर जयपुर में आयोजित होने वाली कांग्रेस की महारैली को सफल बनाने की अपील की ।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठूसिंह नाथवाणा सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोकदास स्वामी राजासर उर्फ करणीसर सरपंच हेतराम गोदारा गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी पूर्व सरपंच सुरेश गोदारा रेखाराम शर्मा पतराम सियाग पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र मोची ओम आजाद मौजूद रहे ।