3,738 बच्चों व 1,559 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण पीएमएसएमए में गर्भवतियों की हुई एएनसी जांचें

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया जिसमें जिले भर की अस्पतालों में गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें की गई। इसी के साथ सप्ताहिक एमसीएचएन दिवस भी मनाया गया जिसमें 3,738 बच्चों तथा 1,559 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।

सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें चिकित्सक द्वारा की जाती है। इसके अंतर्गत गर्भवतियों की वजन, ऊंचाई, अल्ट्रासाउंड, रक्त व यूरिन आदि जाँचे की गई। एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉ राजश्री व डॉ नुपुर के नेतृत्व में 55 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जाँचे हुई। इस दौरान 15 की अल्ट्रासाउंड जबकि 9 लाभार्थियों की एचआईवी से संबंधित जांच भी की गई।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 73 स्वास्थ्य केंद्रों, 158 आंगनबाड़ी केंद्रों व 2 अन्य स्थानों को मिलाकर कुल 231 सत्रों में एमसीएचएन दिवस मनाया गया। महिलाओं को टेटनेस-डिप्थीरिया का टीका जबकि छोटे बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षा करने बीसीजी, पेंटावेलेंट पीसीवी, रोटावायरस, पोलियो वैक्सीन, मीजल्स, रूबैल्ला जैसे वैक्सीन लगाए गए।