विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.बहरीन में आयोजित ऐशियन यूथ पैरा गेम्स-2021 में नवोदय परिवार एवं बीकानेर के लाडले विकास भाटीवाल ने डिस्कस थ्रो मे गोल्ड मेंडल तथा शाॅट पुट मे रजत पदक जीता.नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप के संस्थापक सदस्य एवं शिवा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर कुमावत ने बताया की विकास के गोल्ड और रजत मेडल जीतकर भारत आने पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप की तरफ से भव्य स्वागत किया गया.
नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप का नवोदय स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर तथा मुंह मिठा कराकर विकास का सम्मान किया गया.उसके बाद अपने नवोदय एवं शिवा फाउण्डेशन टीम के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय श्री अर्जुनराम जी मेघवाल साब से मुलाकात की.केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय अर्जुनराम जी मेघवाल ने विकास को गोल्ड मेंडल जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी! नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप एवं शिवा फाउण्डेशन विकास के खेल से संबधित हरसंभव सहायता करता आया है.
विकास ने समस्त नवोदय परिवार एवं पूरे देश का नाम रोशन किया है। भारत के विभिन्न नवोदय के एलुमनी एवं नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप से बत्तीलाल मीणा, जाफरपुर कलां नवोदय एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन कादयान, शिवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष अंकित भारद्वाज, शिवा फाउण्डेशन सचिव भवानी शंकर कुमावत, विपिन कुमार, पंकज मोगा, ओमप्रकाश मीणा, संदीप सहरावत, प्रमोद कुमार, परमेश्वर रैगर, भारत भूषण, सत्येन्द्र कुमार, आशिफ मोहम्मद लोन, तेजवीर कादयान, राकेश प्रजापत, पवन यादव, अरहान खान आदि सभी नवोदयन्स ने विकास का स्वागत सत्कार कर बंधाई एवं शुभकामनाएं दी.