विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं अध्यक्ष संविदा कर्मी समस्या समाधान उपसमिति राजस्थान सरकार डॉ. बी.ड़ी. कल्ला से आज सुबह उनके निजी आवास पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना मे कार्यरत कंप्यूटर ओपरेटर संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संरक्षक घनश्याम पंचारिया के नेतृत्व मे मिला. ।
पंचारिया ने डॉ.कल्ला को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की मुख्य मांग नियमितिकरण के मुद्दे से अवगत करवाया. इस पर शिक्षा मंत्री ने एम एन डी वाई संघठन के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द राजस्थान सरकार आप सभी संविदा कर्मियो को नियमितिकरण की सौगात देगी.
मुलाकात में मुख्यमंत्री नि शुल्क दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ राजस्थान के प्रदेश संरक्षक घनश्याम पंचारिया ,मनोज खत्री ,जिला अध्यक्ष बजरंग शर्मा , भरत मारू ,पंकज कल्ला ,कमल किशोर मारू ,सहीराम तर्ड शामिल थे