राजस्थान में पैंशन आंदोलन NMOPSकी हुँकार

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर ।पुरानी पेंशन के लिए आंदोलनरत नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल मोड में हुई बैठक में 22 दिसंबर 2021 तथा 1 जनवरी 2022 को नई पेंशन स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। साथ ही 2022 में प्रदेश स्तर पर पुरानी पेंशन बहाल करवाने के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार करने पर विचार विमर्श हुआ

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के उद्बोधन के बाद शुरू हुई बैठक में प्रदेश संयोजक के.आर.सियाग,प्रदेश महासचिव जगदीश यादव,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सरफराज हुसैन,प्रदेश टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकरण खिलेरी,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल,सचिव महिपाल चौधरी,मीडिया प्रभारी सलीम डायर,सचिव मनोज नालिया,सचिव घमण्डाराम प्रदेश,संयुक्त सचिव मिश्रीलाल,संयुक्त सचिव मालाराम डूडी,संयुक्त सचिव विनय पूर्बिया,संयुक्त सचिव अर्जुन मीणा,प्रवक्ता राजेश तरड़,मीडिया प्रभारी (नार्थ जॉन) मोहरसिंह सलावद उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक कोजाराम सियाग ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने किया।