विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।तृतीय चरण के मैप सर्किल में यूजीसी नेक टीम के द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण में राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय का सूक्ष्मतम दृष्टि से निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाएगा।
यह तृतीय श्रेणी का मूल्यांकन सत्र 2015-16 से 2020-21 के लिए किया जाना है ध्यान रहे पिछला निरीक्षण 2015 में किया गया था जिसमें कॉलेज को बी ग्रेड दिया गया था।
महाविद्यालय में इस हेतु विभिन्न प्रकार की कुल 20 कमेटियों का निर्माण किया गया है। इन कमेटियों का निर्माण नैक निरीक्षण में उपयोगी समितियों के मूल्यांकन को आधार बनाकर किया गया है। ध्यान रहे यह निरीक्षण दिनांक 16 व 17 दिसंबर 2021 को यूजीसी नैक पीयर टीम के द्वारा किया जाना है।
नैक पीयर टीम के द्वारा विभिन्न संकायों के कक्षा-कक्षों, प्रयोगशालाओं, शोध संसाधनों, कंप्यूटर सेंटर आदि अनेक संसाधनों के छात्र गत उपयोगों को ध्यान में रखकर निरीक्षण किया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों का लेवल, संकाय सदस्यों का टीचिंग लर्निंग प्रोसेस तथा नवाचार आदि की जानकारी हासिल करना पियर टीम का उद्देश्य होता है।
इसके साथ ही सरकारी प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदि से संवाद कर भी सरकार की तथा विश्वविद्यालय की कार्यशैली के द्वारा महाविद्यालय पर पड़ने वाले प्रभाव को भी जांचा जाता है। इनके साथ ही महाविद्यालय में विद्यार्थियों के उन्नयन हेतु स्थापित विभिन्न केंद्रों यथा प्लेसमेंट सेल कैरियर काउंसलिंग सेंटर लैंग्वेज लैब एंटी रैगिंग सेल एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल आदि का भी मूल्यांकन किया जाता है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों से संवाद कर उनकी तथा महाविद्यालय की यथास्थिति से अवगत होना भी उनका एक प्रमुख उद्देश्य होता है।
यह समस्त कार्य पीयर टीम के द्वारा दिनांक व 16 व 17 दिसंबर को किया जाना है। इस दो दिवसीय मूल्यांकन का अंत एग्जिट मीटिंग के रूप में किया जाता है।