जग्गासर में आयोजित शिविर में ग्रामीण हुए लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत जग्गासर में शिविर आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी ने बताया कि  राजस्व विभाग के अंतर्गत खातेदारी के एक सौ छतीस, शुद्धिकरण के चालीस, खाता विभाजन के दो,नामांकन के एक सौ पैंतीस, आबादी विस्तार के छह, रास्ता दुरुस्तीकरण के बीस आवेदन प्राप्त हुए। वहीं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पट्टा वितरण के पंद्रह,नए जॉब कार्ड के 255,पेंशन स्वीकृति के बारह, आबादी प्रस्ताव के छह तथा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत पालनहार के चार ,पेंशन के बारह, विकलांगता पत्र के दो आवेदन शिविर के दौरान मिले। उन्होंने कहा कि शिविर में परिवहन विभाग, श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग, पशुपालन विभाग,चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, उरमूल डेयरी,कृषि विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग,नहर विभाग, आयोजना विभाग, शिक्षा विभाग सहकारिता विभाग के अलग-अलग आवेदन प्राप्त हुए जिनका निस्तारण कैंप स्थल पर ही किया गया।शिविर के दौरान बज्जू प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमरसिंह बीका, तहसीलदार राजस्व रमणदान, जगासर ग्राम पंचायत सरपंच अयूब खां, सहायक विकास अधिकारी सोहनराम डारा आदि लोग उपस्थित रहे।