राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मिश्र करेंगे रम्मत महोत्सव का ऑनलाइन शुभारम्भ

कला संस्कृति विभाग और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन

mgsu
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय तथा कला, संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले रम्मत महोत्सव का शुभारम्भ राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। रम्मत महोत्सव का आयोजन 12 से 14 मार्च तक होगा।
आयोजन सचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि बीकानेर में दशकों से लोक नाट्य के रूप में रम्मतों का आयोजन होली से पूर्व किया जाता है। देश और दुनिया में इनकी विशिष्ट पहचान है। स्थानीय संस्कृति व लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार कला संस्कृति विभाग के साथ ‘रम्मत महोत्सव 2021‘ आयोजित करवाया जा रहा है।
महोत्सव का उद्धाटन राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र द्वारा 12 मार्च को सांय 7ः15 बजे आॅनलाईन माध्यम से किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में कला एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला और केन्द्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे, जबकि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।


रम्मत महोत्सव में प्रतिदिन सांय 7 से 10 बजे तक रम्मतें आयोजित होंगी। इस दौरान 3 से 4 रम्मतों का स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा। रम्मत के साथ-साथ राजस्थानी कला एवं संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। दूसरे दिन 13 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं साहित्य मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला उपस्थित रहेंगे। रम्मत महोत्सव का समापन 14 मार्च को होगा। इसके मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी होगे। रम्मत कलाकारों का कला एवं संस्कृति विभाग एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। रम्मत महोत्सव का आॅनलाईन माध्यम से भी प्रसारण किया जाएगा।