ईसीबी के पांच दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट आह्वान के दूसरे दिन हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा, ईसीबी ने सीईटी को 157 रनों ने पटखनी दी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में चल रहे पांच दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । कार्यक्रम प्रभारी डॉ देवेंद्र गहलोत व डॉ राकेश पूनिया ने बताया कि आज हुए खेलों में बास्केटबॉल में सिविल विभाग, पुरुष वॉलीबॉल में इस्ट्रॉनिक्स विभाग, महिला वॉलीबाल में सकंप्यूटर विभाग, महिला क्रिकेट में कंप्यूटर विभाग, पुरुष बैडमिंटन में कम्प्यूटर विभाग, फुटबॉल में इलेक्ट्रिकल विभाग, महिला डिसकस थ्रो में कंप्यूटर विभाग ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया ।

200 मीटर पुरुष दौड़ में तुषाल राजपुरोहित ने स्वर्ण पदक जीता ।

वहीं ईसीबी की क्रिकेट टीम ने बीटीयू के संघटक कॉलेज सीईटी को 157 रनों से जोरदार पटखनी दी । ईसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 237 रन बनाए, जवाब में सीईटी की टीम 80 रनों ढेर हो गयी ।