सीएचए संघ ने बीकानेर सीएमएचओ के खिलाफ किया प्रदर्शन : डॉ. मीना को बदलने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीकानेर में आज डॉक्टर बी एल मीणा ने बतौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉक्टर मीणा के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही डॉक्टर मीणा का विरोध भी शुरू हो गया है।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला संयोजक और समाजसेवी रवि आचार्य के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर डॉक्टर बी एल मीणा का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।आचार्य का आरोप है कि डॉक्टर मीणा पूर्व में सीएमएचओ रहते हुए यूटीवी नर्सिंग भर्ती में गड़बड़ी कर अपात्र लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाया है इसके अलावा आचार्य ने कोरोना काल में डॉक्टर मीणा द्वारा किए गए कार्यों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टर मीणा को पद से हटाने को लेकर रवि आचार्य ने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन भी लिखा है इस ज्ञापन को एडीएम सिटी को सौंपा गया।