बीकानेर की राजकीय डूंगर महाविद्यालय व नोखा की बागड़ी कॉलेज ने की जीत दर्ज, कल गुरुवार को सेमीफाइनल में भिड़ेगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर जॉन की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए।

प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम मैच यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय व लूणकरणसर की राजकीय महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हूए श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय की टीम ने 105 रन का लक्ष्य लूणकरणसर को दिया। जिसका पीछा करते हुए लूणकरणसर राजकीय महाविद्यालय की टीम 76 रन पर सिमट गई। इसी प्रकार दूसरा मैच बीकानेर की राजकीय डूंगर महाविद्यालय व एनएसपी महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय डूंगर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 सौ 30 रन बनाए। जवाब में एनसपी कॉलेज 130 रन ही बना पाई। तीसरा व अंतिम मैच महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर व राजकीय बागड़ी कॉलेज नोखा के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बागड़ी कॉलेज ने 105 रन बनाए जवाब में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की टीम 62 रन तक ही पहुंच पाई। इस प्रकार नोखा की राजकीय बागड़ी महाविद्यालय विजेता रहीं।

कल होगा फाइनल मुकाबला

यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार दोपहर दो बजे तक खेल जायेगा। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में नोखा की राजकीय बागड़ी महाविद्यालय व बीकानेर की राजकीय डूंगर महाविद्यालय भड़ेंगी। इनमें जीत दर्ज करने वाली टीम का मुकाबला फाइनल मैच में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय से होंगा। खेल सचिव विनोद सुथार, महाविद्यालय के कोच मुकेश सुथार ने प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के मापदंडों के अनुसार पुरस्कार देने की जानकारी दी है।