विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर,रिपोर्ट, भैराराम तर्ड।तहसील के ग्राम सहजरासर में मंगलवार रात्रि को एक खेत में बनी ढाणी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया।गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकरण पुत्र हेमाराम गोदारा की खेत में रात को ढाणी में मंगलवार रात को करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी मिलने पर सुबह ग्राम पंचायत सहजरासर के सरपंच प्रतिनिधि बुद्धा राम मेघवाल मौके पर पहुंचकर देखा तो तब तक ढाणी पूरी तरह से जल चुकी थी।जानकारी के मुताबिक ढाणी में आग लगने से एक जीवित बछड़ी की मौत हो गई तथा तीन बछड़े गंभीर रूप से झुलस गए।मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस थाना कालू के थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी तथा पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।उसके बाद लुणकरनसर उपखंड अधिकारी को पत्र के माध्यम से ढाणी में आग से हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया।दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 20 हजार रुपए नकदी ,2 क्विंटल पशु आहार, रजाई बिस्तर राशन सामग्री बर्तन वह घरेलू सामान जलकर राख होने की सूचना दी तथा प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि प्रार्थी को सरकार द्वारा राहत प्रदान की जाए।