क्रिसमिस का त्यौहार देता है करूणा का संदेश:- बेनीवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर ,रिपोट, भैराराम ,तर्ड । यीशू मसीह के जन्मदिवस क्रिसमिस का त्यौहार 25 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा।

इसे लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरूवार को सोफिया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिस्टर लीना के सान्निध्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बच्चों को क्रिसमिस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरे संसार को करूणा और अहिंसा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह हमे एक-दूसरे के प्रति सर्वधर्म समभाव का व्यवहार रखने तथा सहयोग की भावना को आत्मसात करने का संदेश देते हैं। बेनीवाल ने सोफिया स्कूल की प्राचार्य सिस्टर लीना, बीबीएस स्कूल के फादर सहित यहां मौजूद ईसाई भाई-बंधुओं को क्रिसमिस के त्यौहार की शुभकामनाएं दी और यहां मौजूद बच्चों को जीवन में लक्ष्य बनाते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने की बात कही।