सुरनाणा रोही में अचानक एक दर्जन भेड़े मरी जाखड़वाला के रामदेव मन्दिर के पास रोही में अचानक भेड़ो की हुई मौत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर,लूणकरणसर,सुरनाणा,रिपोर्ट, भैराराम तर्ड ।रविवार को सुरनाणा रोही में अचानक अज्ञात रोग से करीब एक दर्जन भेड़े चरते हुए मौत के शिकार हो गई।गौरतलब है कि जाखड़वाला धोरे पर स्थित रामदेव मंदिर के पास रोही में चर रही सैकड़ों भेड़े में से करीब एक दर्जन भेड़े अचानक मर गई जिसके कारण रेवड़ पालक एकदम से समझ नहीं पाया।बाद में इसकी सूचना तत्काल पशु चिकित्सक सुनील ज्याणी को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़ो का मौका मुआयना कर जिवित बची सभी भेड़ो का टीकाकरण किया।रेवड़ पालक मदन जाट ने भेड़ो में रोग को देखते हुए प्रशासन से गांव में शिविर आयोजित कर टीकाकरण करवाने की मांग की है।इनका कहना है-रविवार को भेड़ो में अचानक फड़किया नामक रोग आने से जाखड़वाला धौरे के पास करीब एक दर्जन भेड़ो की मौत हुई है।ऐसे में रेवड़पालकों को साल में दो बार फड़किया नामक रोग से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि इस प्रकार की बीमारी की पुनरावृति न हो।कुलदीप चौधरी राजकीय पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी लूणकरणसर।