रामबाग ग्राम सेवा सहकारी समिति का किया शुभारम्भ व ऋण वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर,लूणकरणसर, रिपोर्ट- भैराराम तर्ड। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है। किसानों को कृषि कार्यो में आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सहकारिता विभाग के जरिए उनको बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण मुहैया करवाया जा रहा है ।

बेनीवाल सोमवार को रामबाग की नवसृजित ग्राम सेवा सहकारी समिति के शुभारम्भ व ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसान कल्याण को लेकर संवेदनशील है बात चाहे किसान को बुवाई के समय मिनीकिट वितरण की हो या फिर फसल खराबे पर समय रहते गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिलाने की, राज्य की कांग्रेस सरकार ऐसे हर किसान कल्याणकारी काम को गंभीरता से ले रही है। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने रामबाग ग्राम सेवा सहकारी समिति के नव प्रवेशित 54 किसानों को अल्पकालीन ऋण वितरित किए ।

लूणकरणसर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल किसानों के हितों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार गांव-ढाणी तक बैठे किसान को राहत प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा, लूणकरणसर क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लादूराम थालोड़, जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा, बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड ,जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा ,रामबाग सरपंच प्रतिनिधि हेमराज गोदारा ,पंचायत समिति सदस्य मुरलीराम जाखड़ ,किशोरचन्द रेगर, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल, महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख, शेरपुरा के पूर्व सरपंच मोहनराम सियाग,मांगीगर गोस्वामी पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल शर्मा ,रूपाराम गोदारा पूर्व उपसरपंच सुल्तानराम ,सेवादल अध्यक्ष शंकर आचार्य, महाजन ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ,जैतपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र महला, रामबाग ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मनीराम गोदारा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव सहित संपूर्ण संचालक मंडल पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश सियाग, अध्यापक रतीराम सारण ,महावीर सारण, चुन्नीलाल मेघवाल ,किशन सारण ,जयनारायण सारण ,गंगाजल बेनीवाल भूपराम लूहार ,ओमप्रकाश सुथार ,लालचंद ,सुईं के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सियाग, प्रेमाराम, रामबाग समिति व्यवस्थापक ओमप्रकाश , प्रिंसिपल मोहन पूनिया ,मोनिका एवं चिकलस गोदारा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे । ग्राम सेवा सहकारी समिति रामबाग के अध्यक्ष मनीराम गोदारा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।