ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा 2021 सोमवार को प्रथम पारी में 71.44 प्रतिशत व द्वितीय पारी में 72.99 प्रतिशत रही उपस्थिति

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा सोमवार को 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।जिला परीक्षा समन्वयक एवं अति. जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पारी में 15 हजार 96 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से प्रथम पारी में 10 हजार 784 व द्वितीय पारी में 11 हजार 18 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रथम पारी में 71.44 प्रतिशत व द्वितीय पारी में 72.99 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं पहली पारी में 4 हजार 312 तथा 4 हजार 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई गई। शर्मा ने बताया कि मंगलवार को भी परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रत्येक पारी में 15 हजार 96 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पारी में परीक्षा प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी में दोपहर 2:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित होगी।