सात जनवरी से आयोजित होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला संभागीय आयुक्त मेहरा ने की तैयारियों की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 7 से 13 जनवरी तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन की तैयारियों के लिए मंगलवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मेहरा ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ जोड़ा जा रहा है। यह एक अनूठी पहल है। इससे अमृता हाट मेले में देशी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हो सकेंगे तथा मेले के उत्पादों को भी व्यापक तौर पर बाजार मिल सकेगा।
लगाई जाएगी 100 स्टॉल्स संभागीय आयुक्त ने बताया कि मेले में प्रदेश के सभी जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे। मेले में स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 स्टॉल्स लगाई जाएंगी। सरकारी विभाग भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, मेडिकल टीम नियुक्त करने, मेले से पूर्व साफ-सफाई, भोजन, विद्युत आपूर्ति सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि कोविड-19 की संक्रमण की आशंका के मद्देनजर मेले के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए। मास्क, सैनिटाइजर आदि की पूरी व्यवस्था हो।
परंपरागत लघु उद्योगों से जुड़ी समूहों को करें शामिल- मेहता
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि इस आयोजन में बीकानेर के परंपरागत लघु उद्योगों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को बुलाया जाए। साथ ही परंपरागत कला से जुड़े आसपास के स्वयं सहायता समूहों को भी आयोजन में शामिल किया जाए। जिला कलेक्टर ने आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग उत्सव में आने वाले पर्यटकों को इस मेले के बारे में सूचित करते हुए उनके भ्रमण के लिए अलग से व्यवस्था करवाएं। मेहता ने कहा कि मेले में एनआरसीसी, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रोडक्ट भी शामिल करें। अमृता हाट मेला सफल रहे, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक मेघा रतन ने मेले की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 7 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप ढाका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।