विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर-लूणकरणसर,रिपोर्ट- भैराराम तर्ड। स्टेट हाइवे 6 ए के किलोमीटर 76 से 81 के बीच मेहराणा फांटा से जैसां-डूडीवाली तक की सड़क का काम पूर्ण करने की मांग को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंधित अभियंता से पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने दूरभाष पर बात की।विभाग के अधिशासी अभियंता ने पूर्व प्रधान गोदारा को बताया कि एसआरएफ पैकेज संख्या आरजे 08.25 में नॉन पेचेबल सड़कों की स्ट्रेथिंग/रिनीवल का काम स्वीकृत किया गया था। इसी कार्य में सरदारशहर से सत्तासर वाया लूणकरणसर स्टेट हाइवे 6-ए के किलोमीटर स्टोन 76 से 81 तक मेहराणा फांटा से जैसां-डूडीवाली तक की सड़क का कार्य शामिल है। उक्त कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कार्यादेश भी जारी कर दिए थे। संबंधित ठेकेदार फर्म द्वारा उक्त सड़क मार्ग पर डब्लयुबीएम का किया जाकर बाकी काम अधूरा छोड़ दिया गया। इसे लेकर संबंधित ठेकेदार फर्म को विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी ने भी इस मामले को लेकर विभाग के अधिशासी अभियंता से बात करते हुए ठेकेदार फर्म के कारण रूके हुए सड़क के काम को पूर्ण करवाने की मांग रखी है।