जन शिक्षण संस्थान बीकानेर एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वाधान मे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर की ओर से संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को संस्थान परिसर में रंगोली, देशभक्ति गीत लेखन और लोरी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मानने का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी देना तथा उन्हें याद रखकर युवाओं को उनके मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर कर सके।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अल्का अग्रवाल, प्राचार्या राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर बास ने प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से आम लोगों में देशभक्ति की भावनाएं उत्पन्न होती है।
विशिष्ठ अतिथि प्रीति मोहता वरिष्ठ प्रवक्ता, जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रतियोगियों ने अपने हुनर से रंगोली, देश भक्तिगीत एवं लोरी लेखन प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया है उसी से ये साबित हो जाता है कि इन युवतियों और किशोरियों में आजादी के योद्धाओं के प्रति सम्मान की भावनाएं जाग रही है।
संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने कहा कि आज का युवा वर्ग रोजगारन्मुख कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावंलबी बन रहा है। कौशल विकास एक प्रभावशाली माध्यम है जिससे युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर युवा सशक्तिकरण की प्रक्रिया से स्वावंलबी बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय और कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज की प्रतियोगिताओं में बीकानेर शहर में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र की संदर्भ व्यक्ति एवं प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। अंकिता शर्मा ने स्वरचित रचना की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम में कार्यक्रम सहायक तलत रियाज, लक्ष्मीनारायण चुरा, श्रीमोहन आचार्य, विष्णु दत्त मारू ने सक्रिय भूमिका निभाई।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर इंशिका, तृतीय स्थान पर सुलोचना और सांत्वना पुरस्कार सुषमा भाटी और पूजा पुरोहित को दिया गया। इसी क्रम में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशनुमा पठान, द्वितीय स्थान पर भानु तंवर, तृतीय स्थान पर अंकिता शर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार माया पंचारिया रही। वहीं लोरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कौशल्या तंवर, द्वितीय स्थान पर रेशमा वर्मा, तृतीय स्थान पर पूजा कच्छावा और सांत्वना पुरस्कार कविता गहलोत रही।