लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न सड़कों को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव किया ।गांधी पार्क में विभिन्न गांवो से आये क्षेत्रवासी इकठे होकर जलूस बनाकर ,नारे लगाते अपने अपने क्षेत्र की श्रतिग्रस्त सड़कों के निर्माण हेतु पोस्टर लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे ।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने संबोधित करते हुए कहां की सड़कों के नवीनीकरण कार्य स्वीकृत हुए लंबा समय हो चुका है पर विभाग की लापरवाही द्वारा कार्य रुक हुए है ।वर्तमान कांग्रेस सरकार में विकास के कार्य बन्द पड़े है,जो कार्य पूर्व में प्रारम्भ हुए वह भी रुके हुए है जिससे ग्रामीणों को आगमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ,एक तरफ तो देश मे सबसे महंगा डीजल व पेट्रोल राजस्थान में और दूसरी तरफ श्रतिग्रस्त सड़के जिसके कारण आमजन में भारी आक्रोश व्यापत है ।लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा की इस कांग्रेस सरकार में चाहे विद्युत संबंधी कार्य हो तब भी प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट पर किया था तो किसानों की कृषि कनेक्शन हुए थे , जामसर टोल प्लाजा पर व्यवस्थाओं के सुधार हेतु आंदोलन किया तब जाकर आज टोल प्लाजा पर व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है । इस कांग्रेस सरकार को जगाने का कार्य हमेशा धरने व प्रदर्शन से ही किया जाता है । जिससे यह सरकार आम जन की बात सुन सके ।मेहराणा फांटा से जैसा यह सड़क 5 किमी ही है परन्तु इस सड़क से लगभग 30 गांव जुड़ते हैं और इस सडक़ का कार्य स्वीकृत हुए लगभग 4 वर्ष हो चुके हैं ।

इतनी महत्वपूर्ण सड़क का कार्य विभाग की उदासीनता व लापरवाही के द्वारा बंद रहा । जिससे लूणकरणसर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने इस सड़क का नाम ही जापा सड़क रख दिया ।
लूणकरणसर कस्बे में विकास पथ का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है बाकी जो 10 प्रतिशत कार्य बचा हुआ है उसे विभाग अतिशीघ्र पूरा कराये ।(
2) रुणिया बड़ा बास से शेरेरा – 3 किमी (3) मोलानिया से कतरियासर -5 किमी (4) बेलासर से सींथल – 5 किमी (5) जामसर से AR जामसर – 1 किमी ।इन सड़कों का कार्य भी स्वीकृत है लेकिन कार्य प्रारंभ होकर रुक गए । यह कांग्रेस सरकार व सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किये गये ,जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा की पूर्व में भाजपा सरकार में जो सड़कें स्वीकृत हुई थी उनका भी विभाग द्वारा कार्य आदेश कर निर्माण कराया जाए ।
(1) कतरियासर से रानीसर -8 किमी (2) मोलनिया से मालासर -5 किमी (3) धिरेरा स्टेशन से खारी -6 किमी (4) भिखनेरा से रेख मेघाना – 7 किमी
इन सड़कों का भी कार्य आदेश कर निर्माण करवाया जाए जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो ।
गुसाईसर से शेरेरा 3 किमी सड़क का नवीनीकरण कार्य पूर्ण किया जाए ।साथ में बंधा से करणीसर बीकान जो PMGSY सड़क बन रही है ,उसका कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि जैतपुर टोल प्लाजा की व्यवस्था में भी सुधार किया जाए ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के साथ प्रतिनिधि मंडल वार्ता में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री सुधीर माथुर व मुख्य अभियंता श्री मुकेश गुप्ता के साथ हुई वार्ता में सारी शर्तें स्वीकार की गई ।
जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़क मेहराणा फांटा से जैसा सड़क का कार्य 26 जनवरी तक पूरा कर दिया जाएगा , रुणिया बड़ा बास से शेरेरा , मोलनिया से कतरियासर , बेलासर से सिंथल , जामसर से एर जामसर सडको का कार्य 30 अप्रैल तक कर दिया जाएगा । धीरेरा स्टेशन से खारी , भिखनेरा से रेखमेगाना सड़क का कार्य 31 मार्च तक कर दिया जाएगा ।
कतरियासर से रानीसर सड़क का पुनः टेंडर किया जाएगा जिसका कार्य मई के अंत तक हो जाएगा ।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री सुधीर माथुर ने लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा से कहां कि बंधा से करनीसर बिकान pmgsy सड़क का कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जाए इसकी समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी |
गुसाईसर से शेरेरा 3किमी 200 मीटर नवीनीकरण कार्य का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा ।
जैतपुर टोल प्लाजा की व्यवस्थाओं में भी सुधार किया जाएगा ।
वार्ता अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में होने के बाद बैठक में हुए कार्यो पर निर्णय की घोषणा ग्रामजनों के बीच मे अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश गुप्ता ने की ,जिसका समस्त ग्रामवासियो ने स्वागत किया व धरना समाप्त किया ।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के साथ धरने पर लूणकरणसर पंचायत समिति के प्रधान कानाराम गोदारा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान वेद , भाजपा जिला मंत्री जुगल सिंह , जिला परिषद सदस्य राजू धत्तरवाल , धर्मपाल ज्याणी , राजुदास स्वामी , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वां ,खिंयेरा सरपंच श्री गोरधन भादू ,पूर्व सरपंच खिंयेरा विजय गोदारा ,खोखराना पूर्व सरपंच श्री भंवर गोदारा ,अजीतमाना पूर्व सरपंच श्री प्रभुराम साइनच ,पूर्व सरपंच रेवंतराम खिलेरी , लूणकरणसर पंचायत समिति सदस्य रामनिवास मेघवाल, जितेंद्र गोदारा, राकेश नायक, गोपाल नाथ , बीकानेर पंचायत समिति सदस्य किशन दैया , अर्जुन मेघवाल , रवि शंकर सारस्वत , कतरियासर सरपंच सुरजा राम ज्याणी , जलालसर सरपंच श्री सिकंदर शाह ,नौरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल ,हंसराज जांगू ,भानी ज्याणी ,मोहन गोदारा ,हरिराम मुंड ,मांगीलाल साइनच ,आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।