जिले के सात सोनोग्राफी केंद्रों का हुआ औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  पीसीपीएनडीटी के उपखंड समुचित प्राधिकारी (मुख्यालय) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने गुरुवार को जिला क्षय अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर मोदी तथा पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक महेंद्र चारण के साथ सात सोनोग्राफी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।


डॉ. चौधरी द्वारा इन केंद्रों पर फॉर्म एफ, फिटल रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी महिला, जो 12 से 24 सप्ताह की गर्भवती है तथा जिसके पूर्व में दो, तीन या अधिक लड़कियां हैं, उनकी रिपोर्ट पीसीपीएनडीटी को प्रकोष्ठ को अलग से भिजवाएं। इनके प्रसव परिणामों का भौतिक सत्यापन करवाया जाएगा। उन्होंने जिले में मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही तथा रेड बटन की उपयोगिता के बारे में बताया। जिला समन्वयक चारण ने फॉर्म एफ ऑनलाइन सबमिट करने की जानकारी दी तथा कहा कि इसमें गलती होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।