अनुशासन खेल का प्रथम सिद्धांत- डॉ.कल्ला
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने रविवार को पुष्करणा स्टेडियम स्थित मींडा महाराज इंडोर स्टेडियम में स्व. मुरलीधर पुरोहित स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर खेलों की नगरी है। यहां के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है। खेल आयोजक खिलाड़ियों को तराशने की इस परंपरा को आगे बढ़ाएं तथा ओलंपिक जैसे मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन खेल का प्रथम सिद्धांत है, इसके जरिए ही सफलता के आयाम पर पहुंचा जा सकता है।
इस दौरान डॉ. आशीष जोशी, डॉ. जितेंद्र आचार्य, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित बतौर अतिथि मौजूद रहे। संस्था के आयोजन सचिव घनश्याम रंगा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 जनवरी तक आयोजित होगी।
संस्था से जुड़े घनश्यामदास रंगा एवं शिव कुमार व्यास में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं नटवरलाल पुरोहित ने अतिथियों को साफा पहनाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया।
डॉक्टर कल्ला ने कहा कि खेल को शिक्षा के साथ जोड़ते हुए खेल को खेल की भावना से खेलो एवं ऐसे बीकानेर में या राजस्थान में होने वाली समस्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीकानेर के खिलाड़ी भाग लेवें एवं बीकानेर का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ आशीष जोशी ने कहा कि खेत में जीवन का अभिन्न अंग है अगर नहीं खेलोगे तो स्वास्थ्य का सुधार कैसे संभव होगा इसलिए खेल को अपने दैनिक कार्यों में शामिल करना अनिवार्य है।
उदय मास्टर क्लब के पोस्ट नारायण मिश्र ने बताया कि आज के फुटबॉल मैच के परिणाम निम्न प्रकार है :
1. नैनिताल एफसी
2. mufc 2
3 .MSR
4. Victory club
5. BFC
6. M m I s ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया ।
शंकर बोहरा ने बताया कि कल के मैच फुटबॉल के सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे एवं कार्यक्रम का संचालन बुलाकीदास हर्ष ने किया।
कार्यक्रम के दौरान शिवकुमार व्यास, घनश्याम पुरोहित, अमित रंगा, गोविंद पुरोहित, बालमुकुंद,गणेश सहित विभिन्न खिलाड़ी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।