श्री मुरलीधर पुरोहित (मुरली पान वाला) की स्मृति मे आयोजित खेलकूद प्रतियोगीता मे तीरंदाजी खेल का का हुआ फाइनल मुकाबला, बैंडमिंटन खिलाडियों ने भी दिखाया दम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्व. श्री मुरलीधर पुरोहित (मुरली पान वाला) की स्मृति में आज जय गणेश मित्र मण्डल के प्रयोजन में दूसरे इवेंट्स तीरंदाजी के आज फाइनल मुकाबले हुवे जिसके आज के मुख्य अतिथि के रूप में जय गणेश मित्र मण्डल के योगेश किराड़ू , पवन व्यास , विपुल व्यास , देबू पुरोहित , सुरेश देराश्री , यशराज पुरोहित तथा गणेश व्यास थे ।

तीरंदाजी के परिणाम इस प्रकार रहे
40 व 30 मीटर की दूरी में सम्पूर्ण विजेता पुरूष वर्ग में
प्रथम – राधेश्याम सुथार
द्वितीय – आलोक चोपड़ा
तृतीय – रोहित रामावत रहे।
40 व 30 मीटर की दूरी में सम्पूर्ण विजेता महिला वर्ग में
प्रथम- योगिता आचार्य
द्वितीय – प्रांजल ठोलिया
तृतीय – संजना विश्नोई रहे ।
तीरंदाजी इवेंट्स को सफलतापूर्वक संपन्न करवा देने में निर्णयक के रूप में योगेश्वर व्यास मारकंडेय पुरोहित , रविकांत भाटी तथा जुगल किशोर पुरोहित विक्रम रंगा व एकलव्य विश्नोई ने अपनी अहम भूमिका निभाई
तथा इस खेल पखवाड़े के तीसरे इवेंट्स बैडमिंटन जिसके महर्षि स्कूल के प्रयोजन में जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन मिंडा महाराज क्लब में शुरू हुआ ।


आयोजित समिति के संयुक्त सचिव गणेश दत्त पुरोहित ने बताया कि आज के इस बैडमिंटन इवेंट्स के मुख्य अतिथि महर्षि स्कूल के इंचार्ज श्रीमान राहुल जी किराडू एवं दिनेश जी ओझा तथा नारायण जी पुरोहित सचिव एवम हरि किशन रंगा कोषाध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ बीकानेर के थे।
मिण्डा महाराज बैडमिंटन एकेडमी के उत्कर्ष किराडू ने बताया कि आज बैडमिंटन इवेंट्स के अंडर 15 महिला वर्ग के मुकाबले हुए जिसके फाइनल मुकाबले में खुशी कंवर ने साक्षी व्यास को 21-15 तथा 21-17 से हराकर खिताब जीता….
बैडमिंटन इमेज को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक हरिकिशन रंगा , गणेश दत्त पुरोहित , गोविंद पुरोहित एवं नवल किशोर किराडू में अपनी अहम भूमिका निभाई
आयोजन समिति के बालमुकुंद पुरोहित ने बताया कि कल दिनांक 9 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से अंडर 17 महिला वर्ग एवं 1.00 बजे से अंडर 15 पुरूष वर्ग के इवेंट्स के मैच शुरू होंगे।
मुरली पान वाला सेवा संस्थान के स्वास्थ्य कमेटी के प्रभारी श्री सौरभ पुरोहित ने सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 की राजस्थान सरकार की गाइड के अनुसार उसकी पालना करने के निर्देश दिए एवं उन सब का टेंपरेचर नोट करते हुए एवं सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए लगभग 4 -4 फुट की दूरी पर सभी खिलाड़ियों को मास्क लगाकर के बिठाया तथा इस आयोजन की सफलता हेतु सरकारी निर्देशों की पालना भी की.