विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। आमजन ने पानी, बिजली, सडक निर्माण आदि समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें परिवेदनाएं दी। इसके अतिरिक्त आमजन ने शहर के अंदरूनी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से भी ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया। डॉ कल्ला ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारी को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
डाॅ. कल्ला ने इस दौरान कहा कि सभी लोग कोरोना एडवाइजरी की पालना जरूर करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखें। उन्होंने आमजन सेे आग्रह किया कि सभी लोग परिवार के वृद्धजनों तथा पात्र लोगों को कोविड से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं।