नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एम एस कॉलेज मे आयोजित हुआ वर्चुअल संवाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती दिवस मनाया गया जिसे  पराक्रम दिवस भी कहा जाता हैं, कॉलेज मे इस अवसर पर एक वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ‘ आजादी का स्वर्णिम इतिहास एवं नया भारत’ विषय पर किया गया जिसमें जिसमें मुख्य वक्ता सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्यामा पुरोहित रही |

डॉ पुरोहित ने बताया कि किस प्रकार सुभाष चंद्र बोस ने अपने जीवन में विभिन्न संघर्ष करते हुए एक विशिष्ट मुकाम को प्राप्त किया उन्होंने बताया कि नेताजी का प्रबल मत था कि किसी व्यक्ति का एक विचार उस तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि उसकी मृत्यु के पश्चात भी हजारों लोगों तक पहुंचता है| इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन चक्र की विभिन्न घटनाओं पर चर्चा की गई | नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व शहादत, संघर्ष, वीर कर्म तथा राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है हम सभी को नेताजी से प्रेरणा लेकर उन्हीं के जैसे जोश, आदर्श, ऊर्जा के साथ में राष्ट्र सेवा के लिए संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर प्राचार्य शिशिर शर्मा एनएसएस प्रभारी गण तथा एनएसएस स्वयं सेविका जुड़ी तथा विद्यार्थियों ने नेता जी की जीवन पर परिचर्चा भी की