मंत्री बनने के बाद पहली बार कोलायत पहुंचने पर मेघवाल का हुआ भव्य स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कोलायत पहुंचने पर श्री गोविंद राम मेघवाल का रविवार को विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ। कोलायत उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर अनेक लोगों ने मालाएं और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के उद्देश्य से कार्य कर रही है। सरकार ने पिछले तीन वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनसे आमजन को लाभ हुआ है। श्री मेघवाल का कोलायत के अलावा गजनेर, चानी फांटा, झझु, दियातरा, टेचरी फांटा आदि क्षेत्रों में भी भव्य स्वागत हुआ। दियातरा में रोडवेज बस स्टैंड पर पंचायत समिति सदस्य खेमाराम मेघवाल, दियातरा सरपंच किशन सिंह भाटी, उपसरपंच श्याम सुंदर राणा, पूर्व सरपंच रामनारायण लखेसर ,पूर्व सरपंच दीपाराम गेधर, शिव सिंह भाटी, मांगू सिंह, सोहनलाल, नखत सिंह, आशीष सुथार, वेद प्रकाश उपाध्याय, केसुराम मेघवाल, सोहन कड़ेला आदि की अगुवाई में स्वागत हुआ।


बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार
दियातरा में मोडाराम कड़ेला के कृषि फार्म में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया। उनके बनाए संविधान ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने देश में शिक्षा की अलख जलाने में ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई फूले के योगदान को याद किया और कहा की शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। आने वाली पीढ़ी शिक्षित होगी तो देश का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने पर जोर दिया तथा कहा कि पढ़ी लिखी बेटी दो घरों को रोशन करती है। सरकार द्वारा भी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उन्हें केबिनेट मंत्री के रूप में जिम्मेदारी देकर उनका मान बढ़ाया है। वे इस पर खरा उतरेंगे और पिछड़े लोगों को आगे लाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख पूर्णाराम चौहान ने की। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, जोधपुर के रमेशचंद्र पंवार, जैसलमेर के सुजाराम इणखिया, उदयपुर के सुरेश कुमार देशबंधु, सिरोही के चुन्नीलाल कड़ेला, पंचायत समिति सदस्य हनुमान राम सियाणा, हनुमान चौधरी, मेघवाल पंचायत संस्था कोलायत के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल, जिला परिषद के पूर्व सदस्य जयराम कड़ेला, कुम्भाराम कङेला, लूणाराम लीलड़, बन्नाराम कड़ेला, लूणाराम कड़ेला आदि मौजूद रहे।

मंत्री ने जताई संवेदना
आपदा प्रबंधन मंत्री ने झझु गांव पहुंचकर समाजसेवी भैराराम कांटिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की। वहीं मंडाल पहुंचकर श्री टीकूराम की माताजी के निधन पर शोक जताया।