लूणकरणसर में 1.21 करोड़ की लागत से नई विद्युत लाइन का लोकार्पण 1 दर्जन से अधिक गांव होंगे लाभान्वित
रिपोर्ट : भैराराम तर्ड
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर । राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों का आर्थिक सामाजिक व शैक्षिक उत्थान करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया है लूणकरणसर विद्युत सब स्टेशन से 1.21 करोड़ की लागत से जोड़ी गई नई विद्युत लाइन का फायदा सीधा गांव ढाणी तक बैठे किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के रूप में मिलेगा यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित विद्युत सब स्टेशन पर नई विद्युत लाइन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार का किसान कल्याणकारी सोच के चलते अकेले लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में करीब 2000 कृषि कनेक्शन किसानों को जारी किए गए हैं गांवो में दिन-प्रतिदिन कृषि कनेक्शनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ किसानों को पूरे लोड में बिजली मिले इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से विद्युत सब स्टेशन में अपग्रेडेशन नई ट्रांसफार्मर लगाने तथा नई विद्युत लाइन डाले जाने के काम हो रहे हैं ।
पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा में कहा कि लूणकरणसर विद्युत सब स्टेशन से डाली गई नई विद्युत लाइन का लोकार्पण आज किसानों के कल्याण के लिए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने किया है इससे रोझा फूलदेसर सहनीवाला काकड़वाला व उदाणा सहित एक दर्जन गांवो के किसान परिवार लाभान्वित होंगे ।
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा अधिशासी अभियंता केसी विश्नोई ने संबोधित किया इस अवसर पर सहायक अभियंता रामकुमार विश्नोई कनिष्ठ अभियंता अमित ओझा सुरेश डूडी कालूराम वर्मा पंकज धानका लेखाधिकारी हनुमान बोथरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक केवीएस चेयरमैन लादूराम थालौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ सूईं सरपंच प्रमोद सिंह लूणकरणसर सरपंच प्रतिनिधि गणेशाराम मेघवाल शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ गारबदेसर सरपंच अर्जुनदास स्वामी राजपुरिया सरपंच मोहनराम सारण सुरनाणा सरपंच भंवरलाल भुंवाल मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट खारी सरपंच श्रवण मूण्ड कांकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका खारडा सरपंच प्रतिनिधि सागर सारस्वत भाडेरा सरपंच प्रतिनिधि श्योपत सुथार उधाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल शिल्ला कालू सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल डोगीवाल पूर्व सरपंच सुरेश गोदारा पदमाराम मेघवाल प्रेमप्रकाश सारण सुरेंद्र सियाग मोहनलाल सियाग रामदयाल गोदारा रिछ्पाल कड़वासरा मांगीगर सुरजाराम गोदारा दलीप खीचड़ पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओम आजाद मूलाराम कळकळ रामरतन गोदारा पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत मुरली जाखड़ किशोरचंद रैगर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रूपाराम गोदारा बीरबलराम हुड्डा अमराराम घिन्टाला राकेश गोदारा ओमप्रकाश रोझ मनफूल गोदारा कालूराम कड़वासरा हल्दीराम मैया महेंद्र गोदारा प्रेम ने श्रवण गोदारा ताज मोहम्मद शंकराचार्य सद्दाम हुसैन फारुख सा सुल्ताना राम रोज अलीशेर हरलाल रोज तिलोक राम मेघवाल कालूराम कड़वासरा चेतराम मेघवाल विमल भदानी मदनलाल रोझ ठेकेदार पवन भोभरिया प्रवीण बाघला सागर नाथ सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ओम पारीक ने किया।इस दौरान राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इन्टक के प्रदेश सचिव बैरम खान बागड़वा के नेतृत्व में कर्मचारियों और अधिकारियों ने पुर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर
अभार व्यक्त किया।