शिक्षा मंत्री ने किया सुर संकल्प पुस्तक का विमोचन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्था द्वारा प्रायोजित सुर संकल्प पुस्तक का विमोचन मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर में विवाह उत्सव एवं सामूहिक सावों के अवसर पर गाए जाने वाले गीतों की एक लंबी परंपरा रही है। यह गीत सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े हैं। वर्तमान समय में यह परंपरा लुप्त होती जा रही है। विवाह के मंगल गीतों को संकलित रखना एवं नई पीढ़ी को इनसे अवगत कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में सुर संकल्प पुस्तक नई पीढ़ी के लिए उपयोगी साबित होगी।
राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के दिलीप जोशी ने बताया कि वर्तमान में फिल्मी धुनों पर गीतों के बोल तैयार किए जाते हैं, जिसे पारंपरिक विवाह गीतों के प्रति नई पीढ़ी का रुझान कम होने लगा है। ऐसे में सुर संकल्प पुस्तक प्राचीन वैवाहिक लोकगीतों को जीवंतता प्रदान करेगी। कार्यक्रम में समाजसेवी भूरसिंह जोशी, रामरतन पुरोहित, युवा गायक राहुल जोशी, अनिल व्यास, अरविंद बोड़ा, मोहनलाल, भारती जोशी आदि मौजूद रहे। पुस्तक में गीतों का संकलन और संपादन शंकर पुरोहित और दिलीप जोशी द्वारा किया गया है।