भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से परेशान होकर सूर्यविहार कॉलोनी के लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन : सौंप चुके कई बार ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । बीकानेर में जयपुर रोड़ स्थित सूर्य विहार कॉलोनी के लोगों ने अपने प्लॉट पर भू माफियाओं के विरूद्ध अवैध कब्जा करने पर बीतें दिनां कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कॉलेनी के अन्दर कानून व्यवस्था चाक चौबन्ध करने एवं भू माफियाओं द्वारा किये गये कब्जे की जमीने छूड़वाने की मांग प्रमुख है।

कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों का कहना है कि सूर्य विहार कॉलोनी, वैष्णो धाम मंदिर के सामने, जयपुर रोड, बीकानेर, में भू-माफिया द्वारा खरीद शुदा प्लॉट्सं पर नाजायज कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, सूर्य विहार कॉलोनी, ग्राम उदासर के मूल राजस्व पुराना खसरा नंबर 281, जो कि कोलोनाइजेशन खसरा नंबर 331 है तथा वर्तमान में खसरा नंबर 268 कहलाता है, में सन 1992 से बनी हुई है ।
सूर्य विहार कॉलोनी के निवासियों नाम से सन 1992 में उपदृपंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री हो गई थी तथा वर्तमान ख़सरा नंबर 268 की जमाबंदी में भी अंकित है ।
कालांतर में नगर विकास न्यास, बीकानेर द्वारा नियमानुसार सूर्य विहार कॉलोनी की भूमि कि जांच कर पट्टे जारी कर दिये थे । वर्तमान में सूर्य विहार कॉलोनी के अधिकांश निवासियों के पास नगर विकास न्यास बीकानेर से जारी पट्टे हैं तथा शेष के पास सन 1992 की उपदृपंजीयक कार्यालय से रजिस्ट्री है ।
इस कॉलोनी अनेकों परिवार अपने मकान बना कर रह रहे है जिनमे बिजली के कनैक्शन भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अधिकांश भूखंडो पर चार दिवारी बनी हुई है ।
जयपुर रोड पर व्यवसायीकरण होने के कारण उस क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय हो रहे है। ये भूमाफिया गिरोह सूर्य विहार कॉलोनी में भी सक्रिय हो कर मार्च 2021 से वहां के भूखंडो पर नाजायज रूप से कब्जे करने कोशिश कर रहे है तथा वहां के निवासियों को डराते धमकाते है । पूर्व में उन्होने कुछ प्लाटों की चार दीवारी को क्षति पहुंचाई थी जिसकी एफ़ आई आर पुलिस थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में 23.3.2021 को दर्ज करवाई गई थी। इस बाबत श्रीमान जिलाधीश, बीकानेर (12.4.2021) एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर (16.4.2021) को सूर्य विहार कॉलोनी के निवासियों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया था ।
इसके अतिरिक्त भूखंडो के मालिको के विरुद्ध झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा रखे है। तत्पश्चात राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से मिल कर उस क्षेत्र का सीमा ज्ञान, सूर्य विहार कॉलोनी के बाशिंदों की अनुपस्थिति में करवा कर नाजायज रूप से भूखंडो पर काबिज होने की कोशिश कर रहे है । कॉलोनी के नागरिकों द्वारा ज्ञापन में भूमाफियाओं के नाम सहित सूचना संबधित अधिकारीयों को दी गई है। नागरिकों का कहना है कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी अवैध कब्जे के अनेक मुकदमे चल रहे है ।

इन विवादों का अंतिम निवारण तभी संभव है जब एक उच्चस्तरीय भू-प्रबंध कमेटी गठित कर , उसके द्वारा निष्पक्ष रूप से सूर्य विहार कॉलोनी के बाशिंदों की उपस्थिती में, 1992 से रेकॉर्ड देख कर सीमांकन करवाया जाए। इसके अतिरिक्त, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भूमाफियों को सूर्या विहार कॉलोनी में नाजायज कब्जे की कोशिश से रोका जाय ।