विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किया गया आम बजट देश के सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण से पेश किया गया बजट है।
कामिनी भोजक मैया, राष्ट्रीय सचिव प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना एवं सह संयोजक देहात आईटी सेल ने बताया कि जननेता और विश्व प्रसिद्ध राजनेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरवर्ग को संम्पन करने की योजना का ये बजट महिलाओ और युवाओ के साथ साथ किसानों के सम्रद्धि के द्वार खोलतानजर आ रहा है नई रेलो की बात हो या कृषि के उपकरनोकी शिक्षा की बात हो या स्वास्थ्य की हर किसी को लाभान्वित करने वाला बजट है कुल मिलाकर एक शब्द मे कहा जाए तो जनसेवक द्वारा जनहितार्थ का खाका खिंचता हुआहै ये बजट।